IIT Bomaby के छात्रों ने कमाल कर दिखाया है| कैंपस प्लेसमेंट के जरिए आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई करने वाले 85 छात्रों को 1 करोड़ के पैकेज के साथ नौकरी मिली..

IIT Bombay slaps ₹10,000 fine on students protesting 'veg only' policy:  Report | Latest News India - Hindustan Times

IIT Bombay Campus Placements: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाते हैं, यहां एडमिशन मिलना भी बड़ी बात है. IIT के संस्थानों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को JEE या फिर कॉलेज द्वारा आयोजित क्वालिफाइंग एग्जाम देना होता है. इस कॉलेज से पास आउट हुए छात्र अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छे पद पर नौकरी पाते हैं. हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बंबई (IIT Bombay) के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट के जरिए एक करोड़ रुपये का पैकेज हासिल किया है, जबकि 63 को इंटरनेशनल ऑफर्स मिले हैं|

85 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिला 1 करोड़ का पैकेज

 

एजेंसी की खबर के मुताबिक, इस साल के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई बड़ी कंपनियों ने कॉलेज में छात्रों का इंटरव्यू लिया था. यह इंटरव्यू ऑनलाइन माध्यम से लिया गया था, जिसमें 85 छात्रों की 1 करोड़ के पैकेज पर नौकरी लगी है और 63 ऐसे छात्र हैं जिनका इंटरनेशनल प्लेटमेंट हुआ है|

छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर कॉलेज द्वारा कहा गया कि इस सीजन में कैंपस का दौरा करने वाले टॉप रिक्रूटर एक्सेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण और गूगल जैसी कंपनियां हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *