ChatGPT: ऐसा तय माना जा रहा है आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल किया जाएगा| पिछले दो सालों में ChatGPT, Bard और Bing जैसे AI चैटबॉट्स सामने आए| ऐसा बताया जा रहा है एंड्रॉयड फोन में यूजर्स गूगल असिस्टैंट की जगह चैटजीपीटी इस्तेमाल कर पाएंगे| आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं|

ChatGPT:तो झूठ बोलने लगा ChatGPT, रिसर्च में हुआ खुलासा

ChatGPT की चर्चा दुनियाभर में है| इसकी मदद से कई लोग और कंपनियां अपने काम को आसान बनाना चाहती हैं. क्या आप जानते हैं कि ChatGPT भी इंसान की तरह झूठ बोल सकता है| साथ ही अपने झूठ को छिपाने के लिए कई और झूठ बोल सकता है| दरअसल, एक स्टडी में नया खुलासा हुआ है, जिसमें बताया है कि AI भी प्रेशर में आकर झूठ बोल सकता है|

 

CLICK HERE FOR MORE UPDATE

ChatGPT दुनियाभर में चर्चित है| कोई इसकी मदद से लेटर लिख रहा है, तो कुछ कंटेंट राइटिंग में इस्तेमाल कर रहे हैं| क्या आप जानते हैं कि यह झूठ भी बोल है और धोखा भी दे सकता है| दरअसल, एक रिसर्च में सामने आया है कि इंसान की तरह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) Chatbots झूठ बोल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उस झूठ को रिपीट भी कर सकते हैं|

एक स्टडी में हुआ खुलासा
दरअसल, यह स्टडी 9 नवंबर को arxiv में पब्लिश हुई. इसमें बताया गया कि कैसे ईमानदारी और किसी को नुकसान ना पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया AI सिस्टम झूठ बोलता है| स्टडी में कहा, AI द्वारा इस तरह के झूठे सजेशन और हैरान करने वाले बिहेवियर का यह पहला उदाहरण है|

CLICK HERE FOR MORE UPDATE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *